मऊ, सितम्बर 17 -- मऊ। टीईटी अनिवार्य किए जाने से सेवारत शिक्षकों में असंतोष है। शिक्षक मुखर होकर इस नए नियम का विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सैकड़ों शिक्षकों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने टीईटी अनिवार्य किए जाने का विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मामले में प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भी एक-एक प्रतिलिपि शिक्षकों ने भेजा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद राय ने कहा कि कहा कि एक सितम्बर को सर्वोच्च न्यायालय की ओर से टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही परीक्षा उत्तीर्ण न होने पर सेवा समाप्त कर दिया ज...