चंदौली, सितम्बर 11 -- चंदौली। उतर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) का प्रतिनिधिमंडल टीईटी के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासनिक अधिकारी को प्रधानमंत्री, शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में शिक्षक नियुक्त होने अथवा प्रोन्नति हेतु टेट उत्तीर्णता को अनिवार्य किया गया था। इसमें अधिनियम लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को भी टेट उत्तीर्ण होना अनिवार्य होने से संबंधित कोई आदेश दिशा-निर्देश नहीं था। लेकिन न्यायालय ने आदेश जारी किया है कि देश में शिक्षक बने रहने के लिए टेट उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। इसमें मात्र पांच साल की सेवा बचे लोगों को छूट दी गई है। लेकिन प्रोन्नति में उन्हें भी छूट नहीं दी गई है।...