सुल्तानपुर, सितम्बर 18 -- सुलतानपुर,संवाददाता। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, नई दिल्ली के आह्वान पर शुक्रवार को देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर एक साथ धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, सुल्तानपुर इकाई की ओर से भी अपराह्न शुक्रवार को ढाई बजे तिकोनिया पार्क सुलतानपुर में धरना दिया जाएगा। गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय की अध्यक्षता में टीईटी के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया जाएगा। जिला अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय एवं जिला मंत्री राम आशीष मौर्य ने बताया कि यह आंदोलन सुप्रीम कोर्ट हालिया निर्णय के विरोध में किया जा रहा है। जिसमें 2011 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी परीक्षा से मुक्त करने की मांग को नज़रअंदाज़ किया गया है। ध...