शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- फोटो : 46 भावलखेड़ा ब्लाक में बैठक करते शिक्षक संघ के पदाधिकारी। शाहजहांपुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ भावलखेड़ा ब्लाक की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं पर टीईटी अनिवार्यता थोपना न केवल नियुक्ति नियमावली के विरुद्ध है, बल्कि आने वाले समय के लिए एक उत्पीड़नात्मक परम्परा को जन्म देने वाला कदम भी है। उन्होंने कहा कि इस अन्यायपूर्ण आदेश के विरोध में उत्तर प्रदेश सहित अनेक राज्यों के लगभग 10 लाख शिक्षक एवं शिक्षिकाएं पांच दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल धरना-प्रदर्शन करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से संघ के ब्लॉक मंत्री अरविंद त्रिपाठी, ब्लॉक उपाध्यक्ष उत्तम कुमार, समर खां, संजय त्रिप...