मैनपुरी, सितम्बर 17 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को जिलाध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि किशनी विधायक ब्रजेश कठेरिया से मुलाक़ात की। सेवारत शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखने के संबंध में विधायक को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस मामले में रिव्यु पिटीशन दाखिल करना स्वागत योग्य कदम है, लेकिन आरटीई एक्ट में संशोधन तक आंदोलन जारी रहेगा। ज़िलामंत्री एमपी सिंह ने कहा कि इस निर्णय से देश के करीब 20 लाख शिक्षक परिवार प्रभावित होंगे। अतः अन्य राज्यों की सरकारें भी केंद्र सरकार पर सकारात्मक पक्ष रखने के लिए दवाब बनाएं और आरटीई एक्ट में संशोधन कराएं। जिला संरक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा कि सेवारत शिक्षकों के सामने गंभीर संकट आ गया है। ऐसे में ...