देवरिया, सितम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को सदर बीआरसी के शिक्षक भवन में हुई। जिसमें शिक्षकों ने टीईटी अनिवार्य किये जाने के विरोध में आंदोलन कर ज्ञापन सौंपने की रणनीति बनाई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि 16 सितम्बर को प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत बीएसए कार्यालय पर एकत्र होकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो प्रदेश के शिक्षको के द्वारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं देश की राजधानी नई दिल्ली तक राष्ट्र व्यापी आंदोलन किया जायेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश सिंह नें कहा कि शिक्षक टीईटी संबंधी निर्णय से निराश न हो। इसके सम्बन्ध में आवश्यक संवैधानिक प्रक्रिया एवं विधान सभा से संसद तक अपनी आवाज़ बु...