गाज़ियाबाद, अक्टूबर 11 -- वर्ष 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों को टीईटी अनिवार्यता से मुक्त करने की कर रहे मांग गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। टीईटी अनिवार्यता के विरोध में जिले के शिक्षक पिछले 15 दिन से काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। अब शिक्षकों ने हस्ताक्षर अभियान भी शुरू कर दिया है। शिक्षकों ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के मुताबिक देशभर के सभी प्राथमिक शिक्षकों को दो साल के भीतर अनिवार्य रूप से परीक्षा पास करनी होगी। परीक्षा पास नहीं करने वाले शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी जाएगी। इससे शिक्षक चिंतित हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षक पिछले 25 सितंबर से स्कूलों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में शिक्षकों ने शनिवार से हस्ताक...