अलीगढ़, नवम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के तत्वावधान में 24 नवंबर को दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर टीईटी के विरोध में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस धरना-प्रदर्शन में भाग लेने के लिए अलीगढ़ के शिक्षक बड़ी संख्या में दिल्ली जाएंगे। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अलीगढ़ के तत्वावधान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष डॉ. प्रशान्त शर्मा की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन महाजन होटल में किया गया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह ने गत बैठक की कार्यवाही पढ़ कर सुनाई। संघर्ष शुल्क पर विचार, प्रांतीय आह्वान पर 24 नवंबर को टीईटी के विरोध में जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन पर विचार विमर्श किया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/ जिल...