गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- गाजियाबाद। टीईटी अनिवार्य करने के विरोध में जिले के शिक्षक 11 दिसंबर को दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन में शामिल होने जाएंगे। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अनुज त्यागी ने बताया कि टेट अनिवार्यता के विरोध में पिछले तीन माह से देश भर के शिक्षक आंदोलनरत हैं। इसी के क्रम में 11 दिसंबर को देश के सभी शिक्षक एकजुट होकर दिल्ली जंतर मंतर पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। इस आंदोलन में गाजियाबाद से भी जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...