नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- नई दिल्ली, व.सं.। राजधानी के शिक्षकों में सुप्रीम कोर्ट के शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता के संबंध में दिए निर्णय को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने टीईटी के आदेश की कोर्ट में समीक्षा याचिका दायर की है। संघ की कार्यकारी अध्यक्ष सीमा माथुर ने कहा कि शिक्षक संघ इस मामले को अच्छी तरह से उठा रहा है। उन्होंने कहा कि देशभर के शिक्षक इस फैसले के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं। उन्होंने कहा की कोर्ट के इस फैसले का शिक्षा के ढांचे पर बुरा असर पड़ेगा। संघ की महासचिव निशा दहिया ने कहा कि अगर शिक्षकों की सुनी नहीं जाती है तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...