बांदा, नवम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने एनसीटीई के अध्यक्ष-निदेशक को पत्र देकर बताया कि टेट पर उचित कार्यवाही की जाए। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. पंकज अरोड़ा से नई दिल्ली में बीते दिवस मिला। प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी से संबंधित हालिया निर्णय में उचित हस्तक्षेप किए जाने का अनुरोध किया। कहा कि सभी कार्यरत शिक्षकों के लिए टेट उत्तीर्ण करना अनिवार्य करने संबंधी इस निर्णय से देशभर के लगभग 20 लाख शिक्षकों की सेवा निरंतरता, पदोन्नति एवं आजीविका पर संकट उत्पन्न हो गया है। प्रतिनिधिमंडल में संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, महामंत्री प्रो. गीता भट्ट, अतिरिक्त महामंत्री मोहन पुरोहित, उपाध्यक्ष पवन मिश्रा, तेलंग...