बांदा, दिसम्बर 7 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने रविवार को टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सांसद आवास में जाकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और उनसे संसद में यह मुद्दा उठाने की मांग की। कहा कि जब उनकी नियुक्ति हुई थी, तब शिक्षकों ने न्यूनतम अहर्ताएं पूर्ण की थी। अब टीईटी थोपना उनके साथ अन्याय है। इसके लिए संघ संघर्ष करेगा। बांदा जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी तथा चित्रकूट अध्यक्ष अखिलेश पांडेय के नेतृत्व में पांच सौ से ज्यादा शिक्षक बबेरू में एकजुट हुए। बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा पटेल को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर शिवरतन सिंह चौहान, प्रजीत सिंह, श्रीनारायण सिंह, रमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे। उधर, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र व विजय पांडेय की अगुवाई...