अयोध्या, सितम्बर 16 -- अयोध्या संवाददाता। प्रदेश जूनियर शिक्षक संघ की जिला इकाई ने सोमवार को सेवारत शिक्षकों को टीईटी परीक्षा की बाध्यता से दूर रखने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। यह ज्ञापन प्रधानमंत्री,केंद्रीय शिक्षामंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा गया है। जिला प्रशासन के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा को सौंपे गए मांग पत्र में शिक्षक संगठन का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय ने नई शिक्षा नीति के तहत एक सितम्बर के अपने निर्णय में सेवारत शिक्षकों के लिए भी शिक्षक पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया है।आदेश के तहत सेवारत शिक्षक जिनकी सेवा पांच वर्ष से अधिक शेष है,उनको सेवा में बने रहने के लिए अधिकतम दो वर्षों में टीईटी पास करना होगा। जबकि उक्त मामले में प्रदेश पार्टी ही नहीं था और यहाँ किसी को नोटिस ...