अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों को भी टेट की अनिवार्यता के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अलीगढ़ ने विरोध रैली निकालते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक संघ ने आह्वान किया कि टीईटी बाध्यता खत्म होने तक शिक्षकों का रोष जारी रहेगा। मंगलवार को जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह एवं जिला मंत्री राजेंद्र सिंह अत्री के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों द्वारा जिला अधिकारी अलीगढ़ के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि आरटीई एक्ट 2009 की धारा 23 की उप धारा(1) के अनुसार जारी मूल अधिसूचना 25 अगस्त 2010 के पैरा 4 के अनुसार पूर्व में नियुक्त शिक्षकों को टेट की अनिवार्यता नहीं है। परंतु सर्वोच्च न्याया...