मेरठ, सितम्बर 16 -- शिक्षक पात्रता परीक्षा, टीईटी की अनिवार्यता को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर सोमवार को प्रदेश के 75 जिलों समेत जनपद मेरठ में भी विरोध जताया गया। सैकड़ों शिक्षकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने कमिश्नरी पर एकत्र होकर विचार भी रखे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला महामंत्री डॉ छोटूराम ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर जनपद मेरठ में भी सैकड़ों शिक्षकों ने ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष विकेश कुमार एवं जिला संगठन मंत्री विनय कुमार ने कहा कि यह फैसला न्यायोचित नहीं है। जब शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी तब वह सारी अहर्ताओं को पूरा कर चयनित हुए थे। शिक्षक पात्रता परीक्षा का नियम राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार 2011 में आया। जिला मीडिया प्रभारी ...