हापुड़, सितम्बर 17 -- हापुड़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद हापुड़ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शिशौदिया एवं जिलामंत्री नीरज चौधरी के नेतृत्व में आरटीई एक्ट लागू होने से पहले कार्यरत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शिशौदिया, जिलामंत्री नीरज चौधरी, आनंद सैनी, संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षकों को आरपार के संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। जल्द ही संघर्ष के आगामी चरण की घोषणा की जाएगी। जल्द समाधान न होने पर शिक्षक दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। उन्होंने सकारात्मक रुख दिखाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि टीईटी की अनिवार्यता के...