प्रयागराज, सितम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने गुरुवार को जिला पंचायत प्रांगण से कलक्ट्रेट तक मार्च निकाला। उन्होंने प्रधानमंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी नगर को सौंपा। जिलाध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि आरटीई एक्ट लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी की बाध्यता लागू करना अनुचित है। जिला महामंत्री राजेंद्र अनुरागी ने कहा कि शिक्षकों के साथ अन्याय हो रहा है। शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने शिक्षकों की लड़ाई में समर्थन का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...