उन्नाव, सितम्बर 12 -- उन्नाव। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सभी शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य किए जाने के आदेश के खिलाफ प्रदेशभर के शिक्षक भड़के हुए हैं। गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुपम मिश्रा, महामंत्री रामजन्म सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने सड़क पर उतरकर इसका विरोध जताया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर 2011 से पूर्व शिक्षकों को इस नियम से दूर करने की मांग की। जिलाध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने कहा कि अधिसूचना एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2011 से पूर्व नियुक्त बेसिक शिक्षकों को अध्यादेश लाकर शिक्षक पात्रता परीक्षा से मुक्त किया जाए। टेट परीक्षा में प्रतिभाग करने हेतु स्नातक, डीएलएड/ बीटीसी होना अनिवार्य है जबकि 2001 से पूर्व नियुक्त शिक्षक इंटर पास एवं बीटीसी है। टेट के लि...