अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर जिलेभर के शिक्षक सोमवार सुबह दिल्ली कूच किया। दिल्ली कूच कर सोमवार को हजारों शिक्षकों ने टीईटी की अनिवार्यता को खत्म करने को लेकर शिक्षक जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक के बैनर तले संगठन के जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ से हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने जंतर मंतर दिल्ली में राष्ट्र स्तरीय धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग किया। भारत वर्ष के समस्त राज्यों से आए शिक्षकों के शैलाब ने जंतर मंतर को पाट दिया। धरना प्रदर्शन को प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी, एवं संयुक्त मोर्चा के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा संबोधित किया ...