अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर जिलेभर के शिक्षक सोमवार सुबह दिल्ली कूच करेंगे। टीईटी की अनिवार्यता को खत्म करने को लेकर शिक्षक जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। अलीगढ़ से शिक्षक बस और निजी वाहनों से अलग सुबह दिल्ली को कूच करेंगे। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अलीगढ़ के जिला अध्यक्ष डा. प्रशांत शर्मा ने बताया कि वर्ष 2011 से पूर्व सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर 24 नवंबर को जनपद अलीगढ़ के प्रत्येक ब्लॉक से एक एक बस जाएगी। साथ ही साथ सैकड़ो की संख्या में शिक्षक रेल, कार द्वारा जंतर मंतर की ओर कूच करेंगे। तथा सरकार द्वारा किए जा रहे शिक्षकों पर उत्पीड़न के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट करेंगे। टीईटी के विरोध में सभी...