मेरठ, सितम्बर 12 -- उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की ओर से टीईटी अनिवार्यता को लेकर विरोध जताया गया। इसको लेकर महिला शिक्षिकाओं ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय विधि मंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम और बीएसए को सौंपा। यूपी महिला शिक्षक संघ की राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के निर्देशन और जिलाध्यक्ष शशि कौशिक के नेतृत्व में महिला शिक्षिकाओं ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगें रखीं। सरोजिनी, नीलम वर्मा, मेघा वर्मा, मनीषा शर्मा, रेनू वर्मा, वंदना शर्मा, चित्रा अस्थाना, शालिनी राजपूत, नमिता सिंह, रश्मी जैन, नीरज, गीता, मंजू, सुमन और खुशबू मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...