अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद अलीगढ़ के बैनर तले शिक्षकों टीईटी से मुक्त करने को पीएम को संबोधित ज्ञापन अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर को गुरुवार को सौंपा। प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष डॉ प्रशांत शर्मा, जिला महामंत्री इंद्रजीत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विश्वनाथ के नेतृत्व में प्रांतीय आह्वान पर प्रधानमंत्री एवं मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन प्रेषित ज्ञापन सौंपा। सर्वोच्य न्यायालय द्वारा 01 सितंबर 2025 को शिक्षक पात्रता परीक्षा के विषय में देश के बेसिक शिक्षकों के सम्बंध में दिए गए निर्णय पर अध्यादेश लाकर संशोधित किये जाने की मांग की गयी। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष महेश चन्द्र राजपूत, रवीन्द्र कुमार, प्रमिला आर्य, ममता, जयन्ती, देववती, कुलदीप शर्मा, अश...