उन्नाव, नवम्बर 3 -- उन्नाव। शहर के एक गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जूनियर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अनुपम मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई। बेसिक शिक्षकों के अस्तित्व, योग्यता व क्षमता पर टीईटी रूपी प्रश्न चिह्न लगाए जाने के विरोध में 24 नवंबर को अपनी मांगों को लेकर जंतर मंतर नई दिल्ली में आयोजित धरने के विषय में विचार किया गया। एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रकाश ने कहा कि बेसिक शिक्षकों को लगातार पीड़ित प्रताड़ित किया जा रहा है। शिक्षक जब भी नियुक्त होता है, उस समय लागू नियमों के अधीन ही होता है। उन नियमों को दोबारा परिवर्तन करना न्यायोचित नहीं। इस दौरान जूनियर शिक्षक संघ महामंत्री राम जन्म सिंह, वीरेंद्र बहादुर, राघवेंद्र सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...