जामताड़ा, सितम्बर 19 -- टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन,20 को होगा राजभवन घेराव जामताड़ा,प्रतिनिधि। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा इकाई के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को समाहरणालय पहुंचकर डीसी रवि आनंद के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका दायर करने की मांग की। संघ का कहना है कि यह आदेश शिक्षकों के हितों के खिलाफ है और विशेषकर वर्ष 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों की नौकरी पर संकट खड़ा कर रहा है। उन्होने इसे संविधान, न्याय और शिक्षकों के अधिकारों के प्रतिकूल बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। साथ ही लोकतांत्रिक तरीके से ज्ञापन, याचिका और आंद...