मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के तत्वावधान में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर आवाज उठाई। शिक्षकों ने सामुहिम रूप से एकत्रित होकर प्रशासनिक अधिकारी को प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष ब्रज सिंह राठी, पूर्व महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष वंदना बालियान के नेतृत्व में शिक्षकों का बड़ा समूह कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुआ। शिक्षकों ने एकत्रित होकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षकों की योगयता के प्रति दिए के निण्रय को लेकर चर्चा की। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों को सेवा में बने रहने के लिए अधिकतम दो वर्ष में टीईटी करने की अनिवार्...