पीलीभीत, सितम्बर 8 -- पीलीभीत। टीईटी को लेकर एक सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने का बाद प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने लखनऊ में रविवार को प्रदेश भर के सभी जिला अध्यक्ष, जिला मंत्रियों की बैठक बुलाई। बैठक में परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता को लेकर मंथन हुआ। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने सभी जिलाध्यक्ष और जिला मंत्रियों को आश्वस्त किया कि शिक्षकों की हितों की रक्षा हरसंभव की जाएगी। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दयाशंकर ने बताया कि नौ सितंबर को जिले के प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े सभी ब्लाकों के पदाधिकारियों की बैठक मरौरी ब्लॉक की बीआरसी पर तीन बजे बुलाई है। प्रदेश स्तर से मिले निर्देशों पर चर्चा कर रणनीति बनाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...