अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़ । सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद देश के शिक्षण संस्थानों में पढ़ा रहे शिक्षकों को सेवा में बने रहने हेतु टेट की अनिवार्यता के फैसले पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा बड़ा फैसला लिया है। 12 सितंबर को विशाल शिक्षक समूह के साथ महासंघ समस्त जिला इकाइयां प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंप कर टेट की अनिवार्यता संबंधी आरटीई एक्ट में संशोधन हेतु ज्ञापन देकर आग्रह करेंगे। संगठन के अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान कहां के शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए महासंघ हर संभव प्रयास करेगा। किसी की शिक्षक सेवाओं पर कोई आंच नहीं आने दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...