बलरामपुर, सितम्बर 11 -- बलरामपुर, संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत सेवारत शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता को लेकर शिक्षकों में भारी आक्रोश है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (माध्यमिक विद्यालय) शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने इसको लेकर प्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी ज्योति राय को सौंपा है। संघ जिलाध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी की अगुवाई में परिषदीय शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के पांच वर्ष से अधिक सेवा वाले शिक्षकों को भी टीईटी उत्तीर्ण करने के आदेश पर पुनर्विचार की अपील की। शिक्षकों ने कहा कि अदालत ने तीन सितंबर 2001 तक एवं 23 अगस्त 2010 के पूर्व नियुक्त अध्यापकों को इससे मुक्त करने की...