नोएडा, सितम्बर 8 -- नोएडा, संवाददाता।सभी शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद पैदा हुई स्थिति को लेकर जिलेभर के शिक्षक 10 और 16 सितंबर को ज्ञापन सौंपेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मेघराज सिंह ने कहा कि एक सितंबर के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से शिक्षकों की नौकरी पर आए संकट से सभी दुखी हैं। टीईटी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानून के क्रम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए निर्णय से जिलेभर के ढाई हजार से अधिक शिक्षकों के सामने संकट खड़ा हुआ है। संघ इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा कि संघ के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानून में संशोधन के लिए 16 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलाधिकारी कार्यालयों पर प्रदर्शन करने का निर्णय लि...