बागपत, सितम्बर 12 -- कलेक्ट्रेट में गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शिक्षकों में धरना दिया। जिसमें बेसिक शिक्षकों के शैक्षिक पात्रता परीक्षा के विषय में लिए गए निर्णय पर अध्यादेश संशोधित किए जाने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष विकास मलिक ने बताया कि एक सितंबर से शिक्षक नियुक्त होने व प्रोन्नति के लिए टीईटी उत्तीर्णता को अनिवार्य किया गया था। जिसमे पूर्व में नियुक्त शिक्षको को भी टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य होने से संबंधित कोई दिशा निर्देश नही था। एडीएम पंकज वर्मा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर शिक्षको को टीईटी उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता से मुक्त कराने की मांग की गई। इस दौरान योगेश शर्मा, तेजपाल सिंह, रुपेश चौधरी, भावना शर्मा, विजेंद्र सिंह, रविंद्र सरोहा, विनीत पंवार, भारत भूषण, जिते...