पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पीलीभीत। टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। टनकपुर हाईवे से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाल कर विरोध जताया गया। प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। सोमवार को अपराह्न तीन बजे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले भारी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं कचहरी तिराहे पर एकत्र हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता से उत्पन्न हुई समस्या के समाधान का आग्रह किया गया है। शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष मुकेश अवस्थी ने कहा कि कई वर्षोँ से अनवरत शिक्षकों का मनोबल तोड़ने की स्थितिया पैदा हो रही हैं। वर्तमान ...