प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा सांसद प्रवीण पटेल और कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह को ज्ञापन सौंपकर टीईटी की अनिवार्यता से छूट दिलाने की मांग की। सांसद उज्जवल रमन सिंह को जिला मंत्री शिव बहादुर सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया कि आरटीई एक्ट 2009 के मूल नियम के तहत 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों को छूट थी, नए आदेश से लाखों शिक्षकों की नौकरी खतरे में है। सांसद ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को शीतकालीन सत्र में उठाएंगे और प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे। वहीं, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने टीईटी प्रकरण को लेकर शनिवार को फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल को ज्ञापन सौंपा। सांसद ने पूरे भरोसे के साथ कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार इस संवेदनशील मुद्दे को ...