कन्नौज, सितम्बर 28 -- जलालाबाद,संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट द्वारा कक्षा एक से 8 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने के निर्णय के खिलाफ शिक्षकों में भारी आक्रोश है। इसी मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आपात बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जलालाबाद में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 अक्टूबर तक विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए शिक्षण कार्य किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष जावेद अहमद ने की। जबकि जिला अध्यक्ष सुशील यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्पन्न हुई स्थिति पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से टीईटी की अनिवार्यता से छूट देने हेतु संशोधन की मांग उठाई गई। ब्लॉक अध्यक्ष जावेद अहमद न...