जामताड़ा, अक्टूबर 9 -- टीईटी की अनिवार्यता के विरुद्ध शिक्षकों में गहरा रोष, संघ ने जताई कड़ी आपत्ति जामताड़ा,प्रतिनिधि। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद शिक्षकों में गहरा आक्रोश है। इसी मुद्दे पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, जामताड़ा की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष महेश्वर घोष की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय गायछांद में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था के खिलाफ मजबूती से संघर्ष करेगा। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी शिक्षक प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत पत्र लिखकर विरोध दर्ज करा रहे हैं और यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा। वहीं जिला महासचिव हरि प्रसाद राम ने कहा कि सोशल मीडिया एवं विभिन्न मंचों पर इस मुद्दे को मुखरता से...