सीतापुर, सितम्बर 11 -- महमूदाबाद, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ट्रेड यूनियन की भांति कार्य करने वाला संगठन है। शिक्षक-शिक्षिकाओं के हितों की पैरवी करने वाला यह एकमात्र संगठन है। संघ ने कभी सरकारों के इशारे पर कार्य नहीं किया है। यह बातें महमूदाबाद में आयोजित उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री हंसराज वर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले से टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ हम सड़क से संसद तक संघर्ष करने के साथ-साथ न्यायालय में दमदारी के साथ पैरवी करेंगे। 16 सितंबर को सभी लोग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का काम करेंगे। बैठक में मंत्री अजय मिश्र, ज्ञानेश मिश्र, विजय वर्मा, वहीद...