महाराजगंज, सितम्बर 12 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों व शिक्षकों ने टीईटी को कार्यरत शिक्षकों से मुक्त करने की मांग की है। इसके लिए प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिला प्रशासन को दिया। भारी संख्या में शिक्षक टीईटी प्रकरण को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे। वर्ष 2011 से पूर्व के कार्यरत शिक्षकों पर टीईटी से मुक्त रखने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व एमएचआरडी मंत्रालय को डीएम के माध्यम से मांग पत्र दिया। एक सितंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा टीईटी के संबध में एक आदेश पारित किया गया था जिसमें पांच वर्ष से अधिक की सेवा रखने वाले शिक्षकों को दो वर्ष के अंतराल में टीईटी उत्तीर्ण करने का निर्देश दिया गया है। पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में वर्ष 2011 में टीईटी लागू होने से प...