प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। कक्षा आठ तक के शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य करने के विरोध में विभिन्न शिक्षक संगठनों के बैनर तले सैकड़ों परिषदीय शिक्षकों ने बारिश के बावजूद सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। मांग की कि टीईटी की अनिवार्यता आरटीई 2009 एवं एनसीटीई की अधिसूचना 23 अगस्त 2010 के बाद नियुक्त शिक्षकों पर लागू की जाए। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष कामतानाथ और महामंत्री राम आसरे सिंह ने कहा कि 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से छूट दी गई थी तथा 2010 के बाद नियुक्त शिक्षकों को निश्चित अवधि में टीईटी पास करना आवश्यक था। इस भेद की अनदेखी हुई है जिससे 2010 से पूर्व वैध रूप से नियुक्त शिक्षकों की सेवा भी असुरक्...