मेरठ, सितम्बर 17 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मेरठ के बैनर तले मंगलवार को सैकड़ों शिक्षकों ने एकजुट होकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और टीईटी की अनिवार्यता के विरोध में डीएम को ज्ञापन सौंपा। सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं कलक्ट्रेट पर एकत्र हुए। कई शिक्षक संघ समर्थन में भी उतर आए। जिले के कोने-कोने से शिक्षक मेरठ मुख्यालय पर एकत्र हुए। ज्ञापन देने से पहले सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश तोमर ने, संचालन जिला मंत्री डॉ. सविता शर्मा ने किया। जिला संरक्षक पंडित सुरेश चंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए राकेश तोमर ने कहा कि टीईटी की अनिवार्यता के कानून ने शिक्षकों के अधिकारों पर कुठाराघात किया है। 2011 से पूर्व कार्यरत शिक्षक हैं, उन्हें टीईटी से मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जा...