अमरोहा, सितम्बर 17 -- अमरोहा। टीईटी की अनिवार्यता के मुद्दे पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने मंगलवार को भी कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीम को सौंपा। धरने पर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने एक्ट में संशोधन कर सभी शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया जो कि उचित नहीं है। इससे लाखों शिक्षकों की नौकरी संकट में आ गई है। शिक्षकों ने सरकार से पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की गुहार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को निष्प्रभावी करने की मांग दोहराई। प्रांतीय मंत्री डा़ जीपी सिंह ने कहा कि शिक्षक महासंघ के आवाह्न पर धरना-प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान संघ के जिला मंत्री मुकेश चौधरी, गुरनाम सिंह, बालक राम शर्मा, क...