गंगापार, दिसम्बर 4 -- कक्षा आठ तक के शिक्षकों के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनिवार्य टीईटी के निर्णय पर फूलपुर के सांसद ने संसद के शीतकालीन सत्र में आवाज उठाई। इस पर शिक्षक संगठनों ने आभार जताया है। सर्वोच्च न्यायालय ने कक्षा आठ तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता कर दी है। जिसके बाद नियम में संशोधन को लेकर शिक्षक संगठनों द्वारा विरोध दर्ज कराया जा रहा है। उनके द्वारा जिला मुख्यालयों व दिल्ली में धरने आयोजित किये गये साथ ही सांसदों को ज्ञापन भी सौंपे गये। इसी को संज्ञान में लेते हुए फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल ने संसद के शीतकालीन सत्र में बात उठाते हुए 2009 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए नए नियम बनाने व इन्हें टीईटी से मुक्त रखने की मांग की। इसपर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के फूलपुर इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष मो.शहजाद, महामंत्...