फिरोजाबाद, सितम्बर 21 -- फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक उप्र के आह्वान पर शनिवार को शिक्षक जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए। सभी ने टीईटी का आदेश वापस लो, वापस लो के नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षामंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मुख्यालय को सौंपा। शिक्षकों ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर केंद्र और प्रदेश सरकार गंभीरता से विचार करे। पदाधिकारियों ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के आदेश दिए गए हैं। जबकि उसी आदेश में तीन सितंबर 2001 तक के नियुक्त शिक्षकों को मुक्त किए जाने की बात कही है। आदेश के अन्य भाग में 23 अगस्त-2010 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को भी शिक्षक पात्रता परीक्षा से मुक्त रखने की की बात कही है। शिक्षा अधिकार अधिनियम एवं संशोधित अधिनियम 10 अगस्त- 2017 के अनुस...