चंदौली, सितम्बर 12 -- चंदौली। टीईटी कराए जाने के फैसले से नाराज शिक्षकों ने गुरुवार को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष संतोश कुमार सिंह और जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि 2001 से पूर्व नियुक्त कई शिक्षक केवल इंटरमीडिएट एवं बीटीसी योग्यता धारक हैं। उन्हें नई व्यवस्था में आवेदन करने का अवसर ही नहीं मिलेगा। वहीं आयु सीमा 40 वर्ष तय होने के कारण भी अधिकांश शिक्षक पात्र नहीं रह जाएंगे। शिक्षकों ने मांग किया कि 23 अगस्त 2010 से पूर्व नियुक्त सभी बेसिक शिक्षकों को टेट से मुक्त किया जाए। इसके लिए सरकार अध्यादेश लाकर कानून में संशोधन करे। अन्यथा लाखों परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। इस मौके पर विकाश...