बस्ती, सितम्बर 8 -- बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों, संघ पदाधिकारियों की बैठक रविवार को प्रेस क्लब सभागार में हुई। बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में देश के सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने के आदेश से उत्पन्न स्थिति पर विचार किया गया। निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर 10 सितम्बर को दिन में एक बजे शास्त्री चौक पर एकत्र होंगे, प्रदर्शन के बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि देश के 15 लाख से अधिक शिक्षकों के समक्ष नौकरी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष शिक्षकों का पक्ष प्रभावशाली ढंग से नहीं रखा गया। नियमावली और शासनादेश रखे गए होते तो ऐसा आदेश न आता। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाह...