जौनपुर, सितम्बर 12 -- महराजगंज,हिन्दुस्तान संवाद। टेट परीक्षा शिक्षकों पर अनिवार्य करने के आदेश के खिलाफ गुरुवार को स्थानीय बीआरसी कार्यालय पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष उमानाथ यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। अध्यक्ष ने कहा कि इस फैसले से सभी शिक्षक आहत हुए हैं। पहले से तैनात शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्यता खत्म की जाए। केंद्र सरकार व शिक्षा मंत्रालय को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। समस्या का समाधान नहीं निकलता है तो 16 सितंबर को क्षेत्र के सभी शिक्षक जौनपुर मुख्यालय पर जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री को नामित ज्ञापन सौपेंगे। बैठक में बैठक में संजय सिंह, देवानंद, पुष्यमित्र दूबे, संदीप, राजेश आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...