प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। टीईटी अनिवार्यता के आदेश से राहत की मांग को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिला पंचायत कार्यालय से निकला शिक्षकों का जुलूस दोपहर ढाई बजे विभिन्न ब्लॉकों के बैनरों और हाथों में तख्तियां लिए हुए डीएम कार्यालय पहुंचा। जिलेभर से आए शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को मजबूती से रखा। यहां प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह को सौंपा। जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि टीईटी अनिवार्यता के आदेश से शिक्षकों के बीच भ्रम और अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया में सभी आवश्यक योग्यताएं पूरी करने के बाद भी ...