बागपत, सितम्बर 16 -- कलेक्ट्रेट में सोमवार को संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में शिक्षकों में धरना दिया। जिसमें बेसिक शिक्षकों के शैक्षिक पात्रता परीक्षा के विषय में लिए गए निर्णय पर अध्यादेश संशोधित किए जाने की मांग की गई। शिक्षकों ने बताया कि एक सितंबर से शिक्षक नियुक्त होने व प्रोन्नति के लिए टीईटी उत्तीर्णता को अनिवार्य किया गया था। जिसमें पूर्व में नियुक्त शिक्षकों को भी टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य होने से संबंधित कोई दिशा निर्देश नहीं था, लेकिन अब टीईटी उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता थोपने वाला सुप्रीम कोर्ट का आदेश शिक्षकों के हित का नहीं है। इसलिए इस आदेश को संशोधित किया जाए। इस मौके पर काफी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...