गंगापार, सितम्बर 10 -- उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्रयागराज गुरुवार को जिला पंचायत प्रांगण से कलक्ट्रेट तक मार्च निकालकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेगा। संघ ने आरटीई लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग की है। जिला अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय व उरुवा इकाई अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने शिक्षकों से भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...