रामपुर, सितम्बर 16 -- रामपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में बड़ी तादात में शिक्षक शिक्षिकाएं कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए टीईटी अनिवार्यता समाप्ति की मांग की। इसके बाद शिक्षकों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री विपेंद्र कुमार ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने एक आदेश दिया जिसमें यह कहा गया है कि बेसिक शिक्षकों को टीईटी अनिवार्य रूप से उत्तीर्ण किया जाना आवश्यक है। ऐसे में देश के लाखों शिक्षकों की सेवा सुरक्षा आजीविका पर प्रभाव पड़ सकता है। जिला कोषाध्यक्ष विनीत कुमार ने कहा कि देश के लाखों शिक्षकों और उनके परिवारों को बचाने के लिए एनसीटीई की अधिसूचना और शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रभावी होने की तिथि से पूर्व नियुक्त समस्त बेसिक के अध्यापकों को सेवा में बने रहने के लिए ...