हाथरस, सितम्बर 16 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक व शिक्षिकाएं अलग अलग बैनर के तले जिला मुख्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा। दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने टीईटी उत्त्तीर्ण करना अनिवार्य का पुरजोर विरोध दर्ज कराया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के बैनर तले आज जनपद के सैकड़ों शिक्षक एकत्र होकर जिला मुख्यालय पहुँचे। उन्होंने प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश-सभी शिक्षकों के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य करने-का पुरजोर विरोध दर्ज कराया। जिलाध्यक्ष रमेश चौधरी ने कहा कि सरकार को यह समझना चाहिए कि सेवा में पहले से कार्यरत शिक्षकों पर पुनः टीईटी थोपना न्यायसंगत नहीं ...