बलरामपुर, सितम्बर 17 -- बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय के जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षकसंघ की प्रांतीय आह्वान पर जिले के शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर श्रावस्ती लोकसभा सांसद आवास का घेराव करप्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में मुख्य रूप से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश एक सितंबर 2025 को शिक्षक पात्रता परीक्षा के विषय में देश के बेसिक शिक्षकों को उत्तीर्ण करने का पुनर्विचार की मांग की गई है। संघ जिलाध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी की अगुवाई में भारी संख्या में शिक्षक श्रावस्ती लोकसभा सांसद राम शिरोमणि वर्मा की आवास पर उनका घेराव किया। शिक्षकों ने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्रतिभा करने के लिए योग्यता स्नातक एवं बीएड बीटीस...